Mukhtar Ansari News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात करने गाजीपुर उनके पैतृक पहुंच चुके है. अखिलेश यादव इसके बाद मुख्तार अंसारी के कब्र पर भी जाएंगे. अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गय़ई है. क्योंकि मुख्तार अंसारी का प्रभाव केवल गाजीपुर में ही नहीं पूर्वांचल के कई इलाकों तक था. मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सपा ने गाजीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव ने मुख्तार की मौत के बाद राज्य सरकार के जेल प्रशासन व्यस्था पर भी सवाल उठाया था.


अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे है. क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले कई लोकसभा सीटों पर मुसलमान सपा से नाराज चल रहे है. एक ओर रामपुर में आजम खान के करीबी के टिकट कटने से वहां के लोगों में अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी है तो वहीं मुरादाबाद में मौजूदा सांसद एसटी हसन के टिकट कटने से यहां मुस्लिम वर्ग नाराज चल रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा बहुत अहम होगा. क्योंकि गाजीपुर में यादव और मुस्लिम वोट ही प्रत्याशी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. 


कब हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई थी. दरअसल बांदा जेल में मुख्तार की तबियत बिगड़ने की वजह से उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां दिल का दौरान पड़ने से उनकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहा. हालांकि परिवार ने मौत के कारणों पर संदेह जताया है. परिवार वालों का आरोप है कि मुख्तार को जेल में धीमा जहर दिया गया. हालांकि इसकी जांच के लिए टीम भी लगी हुई है. वहीं मुख्तार की मौत के बाद से कई राजनीतिक पार्टियों के नेता मुख्तार के परिजनों से मिलने गाजीपुर पहुंच रहे है.


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी के मंत्री का बड़ा दावा, अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप