NEET में गाजीपुर के आर्यन यादव ने किया टॉप, 720 में 720 नंबर लाकर रचा इतिहास
NEET Exam Toper: नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने एआईआर 1 रेंक हासिल किया है. 67 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्हें 720 में 720 अंक पूरे मिले हैं. इस लिस्ट में गाजीपुर के आर्यन यादव का भी नाम शामिल है.
Ghazipur NEET Exam Toper News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर चुका है. इस साल 13 लाख से अधिक बच्चों ने नीट की परीक्षा पास की है. नीट यूजी में कुल 67 छात्रों ने एआईआर 1 रेंक हासिल किया है. यानि 67 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 720 में 720 अंक मिले हैं. इस लिस्ट में गाजीपुर के आर्यन यादव का भी नाम शामिल है. आर्यन यादव को पूरे नंबर आए हैं.
गाजीपुर की सैदपुर तहसील के पटना गांव के रहने वाले आर्यन यादव ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉप किया है. आर्यन की सफलता से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. आर्यन शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहा है और उसने क्लास 1 तक की पढ़ाई स्थानीय ज्ञान भारती स्कूल से की है. उसके बाद क्लास 7 तक की पढ़ाई उसने प्रयागराज से की. क्लास 8 से 12 तक की पढ़ाई उसने लखनऊ के सेंट्रल एकेडमी से की. आर्यन ने पहले ही प्रयास में नीट में सफलता प्राप्त की है और शत प्रतिशत नंबर लाकर जिले के गौरव को बढ़ाया है.
नियमित रुप से पढ़ाई करता था आर्यन
आर्यन के पिता लखनऊ में समीक्षा अधिकारी के पद पर हैं और माता सुमन देवी एक हाउस वाइफ हैं. गांव पर रहने वाले आर्यन के चाचा मनोज यादव ने बताया कि आर्यन भविष्य में न्यूरो सर्जन बनना चाहता है. उन्होंने बताया कि आर्यन सोशल मीडिया से दूर रहता है और उसका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. उन्होंने बताया कि आर्यन प्रतिदिन 6 से 7 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करता था और उसने एक कोचिंग भी किया था. आर्यन ने हर विषय की पढ़ाई के लिये समय नियत कर रखा था और समय के अनुसार विषय को पढ़ता था.
गांव में खुशी का माहौल
आर्यन की सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है और लोग एक-दूसरे को मिठाइयां बांट रहे हैं. गांव वालों का मानना है कि समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और इससे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: वाराणसी: अस्सी घाट के 13 स्ट्रीट फूड दुकानों का आवंटन निरस्त, नगर आयुक्त ने की कार्रवाई