UP News : बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में इन दिनों गुणवत्ता लाने को लेकर लगातार काम हो रहा है. इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है. बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद में चलने वाले कुल 156 अमान्य स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया था ताकि उस नोटिस के बाद ऐसे स्कूल विभाग से संपर्क कर या तो अपनी मान्यता हासिल कर लें या फिर अपने स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें. लेकिन इनमें से कई स्कूल हैं जिन्होंने अब तक नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया है.


नोटिस भेजने के बाद बंद हो गए 25 स्कूल


बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस पर जवाब न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में मौजूदा समय में कुल 156 सामान्य स्कूल चल रहे हैं जिसमें सभी को नोटिस जारी किया जा चुका है. नोटिस जारी करने के बाद करीब 25 स्कूल बंद किए जा चुके हैं और 10 स्कूलों ने मान्यता हासिल कर ली है.


Unnao News: जिला अस्पताल में बुजुर्ग मरीज के साथ अभद्रता, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप


अधिकारी ने बताया कि 17 स्कूलों को मान्यता दिलाने की प्रक्रिया चल रही है जबकि 104 स्कूलों को नोटिस जारी करने के बाद भी अब तक कोई जवाब नहीं आया है. इन स्कूलों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से दंडित भी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Sitapur News: सीतापुर में देर से पहुंची एंबुलेंस, समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत