गाजीपुर. आमतौर पर नेता कुर्सी मिलने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाते हैं. नेताओं को जनता की याद सिर्फ तब आती है जब चुनाव नजदीक होते हैं. हालांकि कई नेता ऐसे भी होते हैं जो लोगों की सेवा को अपना फर्ज समझते हैं. इन्हीं नेताओं में से एक नाम है यूपी के गाजीपुर की विधायक सुनीता सिंह का. सुनीता सिंह ने एक चायवाले की बेटी का कन्यादान कर मिसाल पेश की है. कन्यादान में होने वाली सारी रस्मों को उन्होंने बखूभी निभाया.


बीजेपी कार्यालय के पास चाय बेचते हैं घनश्याम
जमानिया तहसील के बुद्धिपुर निवासी घनश्याम बीजेपी मुख्यालय के पास चाय की दुकान चलाते हैं. करीब 20 साल से वो जमानिया विधानसभा के बीजेपी कार्यालय के पास चाय बेच रहे हैं. 10 दिसंबर को घनश्याम की बेटी की शादी थी. उन्होंने शादी का निमंत्रण स्थानीय विधायक सुनीता सिंह को भी दिया था. घनश्याम के दरवाजे पर बारात आई. उस वक्त तक विधायक नहीं पहुंचीं तब उन्हें कुछ मायूसी हुई. घनश्याम को लगा कि विधायक उनकी बेटी की शादी में आशीर्वाद देने नहीं पहुंच पाएंगी.


रात एक बजे पहुंची विधायक ने सबको चौंकाया
तय समय पर शादी का शादी का कार्यक्रम आरंभ हुआ. जैसे ही दूल्हा-दुल्हन मंडप पर बैठे तभी विधायक भी रात करीब 1 बजे वहां पहुंच गईं. विधायक अपने साथ कन्यादान का सारा सामान लेकर आई थी. सुनीता सिंह सिर्फ शादी समारोह में मौजूद ही नहीं रहीं बल्कि, उन्होंने घनश्याम की बेटी का कन्यादान पूरे विधि-विधान के साथ किया. विधायक के इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग तारीफ करते नहीं थक रहे थे.


ये भी पढ़ें:



काशी में 2 और 3 जनवरी को जुटेंगे संत, लव जिहाद और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद पर होगी चर्चा


उत्तराखंड: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट टाइगर सफारी के विरोध में आए बीजेपी विधायक, कही ये बात