UP Election 2022: जगदंबिका पाल बोले- बीजेपी की बैसाखी पाकर ओम प्रकाश राजभर बने विधायक, किया ये बड़ा दावा
Ghazipur News: डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल गाजीपुर के कृषि मंडी में किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. जिसमें उन्होंने ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश पर जमकर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: डुमरियागंज के बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल का आगमन जनपद गाजीपुर के कृषि मंडी में किसान मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुआ. जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के गठबंधन और ओम प्रकाश राजभर पर जोरदार हमला बोलते हुए किसानों को आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मतदान करने की बात कही.
अखिलेश देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने
जगदंबिका पाल ने कहा कि सबका विश्वास जीत कर बीजेपी ने दिखा दिया कि सपा बसपा के गठबंधन के मुकाबले में सबका साथ नरेंद्र मोदी को मिलेगा. उन्होंने सबका विकास किया है इसलिए सबका विश्वास मिला जब सपा बसपा के गठबंधन से हम लोकसभा से जीत चुके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के मुंगेरीलाल के हसीन सपने हो सकते हैं क्योंकि आप सोच रहे हैं कि ओम प्रकाश राजभर आपके साथ जुड़ गए. लेकिन गाजीपुर का एक एक बच्चा नौजवान और किसान जानता है कि बीजेपी की बैसाखी पाकर ओम प्रकाश राजभर विधायक बने.
बीजेपी सांसद ने दावा किया कि यूपी चुनाव में राजभर की पार्टी को बोहनी नहीं होगी. उन्होंने पिछली सरकार का हवाला देते हुए बताया कि पहले उत्तर प्रदेश में पांच 5 घंटे बिजली नहीं आती थी और खासकर उनके गोरखपुर, बस्ती में पांच 5 दिन बिजली नहीं आती थी.
यह भी पढ़ें-
Bike Price: सस्ते में ये मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका, कुछ दिन देर की तो चुकानी होगी ज्यादा कीमत