Madrasa Survey: 'बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है', मदरसा सर्वे पर बोलीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी
यूपी में चल रहे मदरसा सर्वे पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है और सरकारी योजनाओं में किसी जाति की बात नहीं होती है.
UP News: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने मदरसा सर्वे (Madrasa Survey) पर हो रहे विरोध पर कहा कि विपक्ष की हमेशा से यही रणनीति रही है जब उन्हें मौका मिलता है तो वह काम नहीं करते. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलती है और यह हर समाज के लिए काम करती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं में किसी जाति की बात नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य सबका विकास करना है.
अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
अन्नपूर्णा देवी आज गाजीपुर सैदपुर तहसील के मलिकपुर गांव स्थित अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) का निरीक्षण करने आई थीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में नमामि गंगे (Namami Gange) योजना के बाद अमृत सरोवर का स्थान है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अमृत सरोवर के माध्यम से वर्षा जल संचयन और प्रकृति संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत के प्रत्येक जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाने की योजना है जिस पर काम चल रहा है.
Gonda Flood: घाघरा नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान के ऊपर, 18 गांव और 14 हजार लोग प्रभावित
नीतीश कुमार पर यह बोलीं अन्नपूर्णा देवी
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आज जिले के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक सैदपुर तहसील में किया गया. कई विभागों के कार्यों से संतुष्टि जताई तो वहीं कई विभागों के कार्यों से नाराजगी जाहिर की. विभागों को उस समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि यह कोई नया प्रयास नहीं है, कई बार हो चुका है और यह ढाक के तीन पात होते हैं कोई एक जगह नहीं होता है. उसमें रहने वाले लोग अपनी डफली अपना राग बजाते हैं और यह सब कुछ खत्म होगा. आज के दिन में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं है. जब दुनिया में कोई संवेदनशील मामला होता है तो सबकी निगाह भारत पर होती है. सबकी नजर इसपर होती है कि भारत के प्रधानमंत्री का क्या वक्तव्य होगा.
ये भी पढ़ें -