Ghazipur News: धान के खेत में खून से लथपथ मिली बच्ची, तीन दिनों से थी लापता, रेप की आशंका
Ghazipur Crime: खेत से लापता बच्ची घायल अवस्था में मिली है. बच्ची के गले और मुंह पर गंभीर चोट के निशान हैं. बदमाश की नीयत जान से मारने की थी. बच्ची के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है.
![Ghazipur News: धान के खेत में खून से लथपथ मिली बच्ची, तीन दिनों से थी लापता, रेप की आशंका Ghazipur blood soaked girl child found in paddy field who was missing suspicion of rape ANN Ghazipur News: धान के खेत में खून से लथपथ मिली बच्ची, तीन दिनों से थी लापता, रेप की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/5cec5a5ed64d31972fd3d5568509e7451699898433659211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में सोमवार को गुमशुदा बच्ची मिल गई. बच्ची धान के खेत में खून से लथपथ पड़ी थी. बताया जा रहा है कि बच्ची को बहला फुसलाकर कोई साथ ले गया था. परिजन बच्ची की खोजबीन में तीन दिनों से लगे हुए थे. बच्ची के नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी. आज किसानों को बच्ची धान के खेत में खून से लथपथ मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया. घायल बच्ची को बरामद कर फौरन 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
धान के खेत में खून से लथपथ मिली बच्ची
प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को वाराणसी रेफर कर दिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बच्ची के गले और मुंह पर चोट का गंभीर निशान था. ग्रामीणों को रेप के बाद गले और मुंह पर धारदार हथियार चलाने का शक है. बदमाश की नीयत जान से मारने की थी. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक रेवतीपुर थाना अंतर्गत आज दोपहर एक मुकदमा दर्ज किया गया था.
खोजबीन के बाद दर्ज कराया था मुकदमा
मुकदमे में बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की बात थी. दोपहर करीब 4:30 बजे लोगों को जानकारी मिली कि धान के खेत में किशोरी घायल पड़ी हुई है. तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिलहाल बच्ची का वाराणसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है. रेप की आशंका पर उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुष्टि की जाएगी. रिपोर्ट मिलने से पहले कुछ कपना जल्दबाजी होगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने आरोपी पर शक जताया था. पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की गंभीरता के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम जिला महिला अस्पताल पहुंच गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)