UP Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बैंक के लॉकर रूम से लाखों रुपये के जेवर की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने बैंक के लॉकर रूम की छत तोड़ कर लाखों के जेवरात चुरा लिए हैं. मामला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सैदपुर शाखा का है. जहां चोर बैंक की छत काटकर बैंक के लॉकर रूम में घुसे और चार लॉकरों में रखे लाखों के जेवरात चुरा कर फरार हो गए. इस बात की जानकारी जब बैंक कर्मचारियों और अफसरों को हुई तो सबके होश उड़ गए.
बताया जा रहा है कि सोमवार को जब बैंक कर्मचारी और अफसर बैंक में पहुंचे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. बैंक अफसरों ने बैंक लॉकरों से चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अफसर बैंक में पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
पुलिस फोरेंसिक जांच और बैंक कर्मचारियों से भी पूछतांछ कर रही है. यूबीआई के लॉकर रूम से चोरी की इस घटना से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी, वहीं बैंक कर्मचारियों और अफसरों में हड़कम्प मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस अफसर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.
मौके पर वाराणसी आईजी के. सत्य नारायण भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बैंक के लॉकर रूम के 4 लॉकरों से चोरी की गई है. उन्होंने बताया कि बैंक अफसर चोरी का आकलन कर रहे हैं. आईजी ने बताया कि कानपुर और चंदौली में बैंकों में चोरी की घटना से ये मामला भिन्न लग रहा है. उन्होंने आशंका जताई है कि स्थानीय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया हो सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: