Ghazipur Accident: यूपी के गाजीपुर में घने कोहरे की वजह से दो कारों में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इन दोनों कारों में 8 लोग सवार थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई हैं जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. 


दो कारों में हुई जोरदार टक्कर


ये घटना जंगीपुर थाना इलाके के शेखपुर फोर लेन हाईवे पर हुई जहां ब्रेजा और अर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. खबर के मुताबिक अर्टिगा चला रहे श्याम सुंदर प्रजापति गाड़ी में पेट्रोल लेने के लिए रॉन्ग साइड से हाईवे पर गाड़ी चला रहे थे. तभी वाराणसी की तरफ से आ रही ब्रेजा कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. ब्रेजा कार में महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह समेत मुबारक अली और मिंटू सिंह भी सवार थे. मुबारक अली इस कार को चला रहे थे. हादसे के बाद आसपास के लोगो ने आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान श्याम सुंदर प्रजापति की मौत हो गयी. 


घायलों का इलाज चल रहा है

बृजमनगंज के थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि वो छुट्टी पर अपने घर बनारस के चौबेपुर आए हुए थे. जिसके बाद वो महाराजगंज जा रहे थे इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा से उनकी कार की टक्कर हो गई. डॉक्टर एसपी चौधरी ने बताया कि 7 लोग घायल हैं जिसमें से एक दो लोगों को छोड़कर सभी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में अधिकतर ऐसे हैं जिनके हाथ और पैर फ्रैक्चर है कुछ के सर में भी चोट आई है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में चवन्नी के बाद अठन्नी की एंट्री, जयंत चौधरी को मंत्री महेन्द्र सिंह का जवाब


Uttarakhand Election: हरिद्वार में हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए मांगे वोट, जीत को लेकर किया बड़ा दावा