Ghazipur News: नेपाल प्लेन हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता अजय राय, सरकार से की ये मांग
Ghazipur News: कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के परिजनों 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था हो.
Nepal Plane Crash: कांग्रेस (Congress) कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने गुरुवार को अपने गृह जनपद गाजीपुर (Ghazipur) का दौरा किया, जहां उन्होंने नेपाल प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपये और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए सभी युवक अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी थे.
कांग्रेस नेता अजय राय गुरुवार को अपने पैतृक गांव मलसा पहुंचे, जहां उन्होंने शिवपूजन इंटर कॉलेज के 83वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. कॉलेज की प्रबंधकीय समिति के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और स्थानील लोगों ने उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.
पीड़ित परिवारों से मिले अजय राय
इसके बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कासिमाबाद क्षेत्र के अलावलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. अजय राय ने सरकार से मांग की कि चारों मृतकों के शवों को आदरपूर्वक जल्द से जल्द गाज़ीपुर लाया जाए. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए, क्योंकि ये सभी अपने परिवार की रीढ़ की हड्डी थे.
इस दौरान पीड़ित परिवारों ने कांग्रेस नेता अजय राय से मिलकर अपनी व्यथा बताई और कहा कि प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन ने नेपाल में कोई व्यवस्था नहीं की है, जिसके चलते उनके परिजन परेशान हैं, क्योंकि अभी 25 शव जो निकले हैं वो नेपाल के हैं, वहीं बिहार के संजय जयसवाल की भी शिनाख्त हो गई है लेकिन हम लोगों के शव की शिनाख्त होने और हमें मिलने में अभी 2 से 3 दिन और लग सकते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव की बात सच हुई तो BJP को होगी 'डबल मुसीबत', जानें- सपा नेता के बड़े दावे में कितना दम?