Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी के लिए अहम दिन, इस मामले में आज कोर्ट सुनाएगी सजा
Mukhtar Ansari News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को आज गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट 2010 के गैंगस्टर मामले में सजा सुनाएगी.
Mukhtar Ansari News: पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के लिए आज का दिन बड़ा है. मुख्तार अंसारी को कोर्ट आज यानी शुक्रवार को 2010 के गैंगस्टर मामले में सजा सुनाएगी. गुरुवार को गाजीपुर (Ghazipur) की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को इस मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस केस के गैंग चार्ट में कपिल देव सिंह हत्याकांड, मीर हसन पर हमले का मामला शामिल था.
मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में बंद हैं. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उसकी कोर्ट में पेशी कराई गई थी. गैंगस्टर एक्ट में दोषी करार दिए जाने पर मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि सजा का एलान 27 अक्टूबर को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सजा के पक्ष पर बचाव पक्ष की भी दलील को अदालत सुनेगी.
2010 में दर्ज हुआ था गैंगचार्ट
दरअसल ये मामला साल 2009 का है, जब कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद मुख्तार पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया गया था. साल 2010 में इन दोनों मामलों को मिलाकर गैंगचार्ट बना था.
पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुख्तार अंसारी को 120बी यानी साजिश रचने का आरोपी बनाया था, जिसे बाद में कोर्ट में साबित नहीं किया जा सका और मुख्तार को दोनों ही मूल केस में बरी कर दिया गया था, लेकिन अब गैंगस्टर एक्ट में कोर्ट ने उसे दोषी करार दिया है.
गैंगस्टर के तीसरे मामले में दोषी करार
बता दें कि मुख्तार अंसारी के तीसरी बार गैंगस्टर केस में दोषी करार दिया गया है. इससे पहले भी अवधेश राय हत्याकांड और कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद दर्ज हुए गैंगस्टर मामले में मुख्तार को सजा सुनाई जा चुकी है. कृष्णानंद हत्या केस में मुख्तार को कोर्ट से दस साल की सजा मिली है. वहीं अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा मिली हैं. अवधेश राय के वर्तमान यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई थे.