Ghazipur News: गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र और एसओजी ने बुधवार को ऐसे अपराधी गैंग का खुलासा किया है, जो लोगों को कम दाम में सोना देने का वादा करता था और होमगार्ड जवान की मदद से फरार हो जाते थे. इस गैंग के लीडर और होमगार्ड सहित पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक ने इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग के लीडर सुनील कुमार राम जिसके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 16 मुकदमा दर्ज हैं, ये लोग एक अन्य धातु को सोने के बिस्किट का रूप देकर उस पर सोने का पानी चढ़ा देते थे और लोगों को पहले असली सोना दिखाकर कम दामों में देने का लालच देते थे. जब वह व्यक्ति उस लालच में फंस जाता था, तब उससे पैसा लेकर विशेष धातु वाला नकली सोना उसे थमा देते थे और फिर उसी वक्त होमगार्ड का जवान पुलिस की वर्दी में पहुंच जाता था. जिसके बाद दोनों पक्ष भाग जाते थे और कहीं भी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाता था.
इस गैंग ने 30 दिसंबर को एक मोटरसाइकिल की लूट की थी इसी मामले में पुलिस लुटेरों को खोज रही थी. तब पुलिस ने इन्हें दिलीप राय पट्टी जाने वाले मोड़ पर सोने चांदी के एक डीलिंग के इंतजार में खड़े देखा. जिसके बाद एसओजी और सादात थाने की पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इनके पास से पीली धातु का बिस्किट, एक टुकड़ा सफेद धातु का और चार पीस सफेद धातु का राड मिला है. इसके अलावा चार देसी तमंचा और एक लूट की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सादात थाना अध्यक्ष और हमारी सर्विलांस, स्वॉट टीम ने काफी मेहनत करके गैंग का पर्दाफाश किया है. जो लोगों को बेवकूफ बनाकर नकली सोना बेचता था, लोगों को पहले असली सोने का सैंपल दिखाता था. बाद में कहता था कि हमारे पास बहुत सोना है और हम उसको आपको बेच देंगे, ये किसी धातु पर गोल्ड का पानी चढ़ाकर गोल्ड का बिस्किट बना देते हैं, और उसके बाद उसे बेच देते हैं. पकड़े गए आरोपियों में से सुनील पर 16 मुकदमे दर्ज हैं और ये कई बार लूट में जेल भी जा चुका है, इस गैंग से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.