UP News: लखनऊ के बाद अब इस जिले का नाम बदलने की मांग, राजभर के बेटे ने सीएम योगी को लिखा पत्र
राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बाद राज्य के एक और जिले का नाम बदलने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक पत्र लिखा गया है. इसके लिए सुभासपा के नेता ने मांग रखी है.
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) का नाम बदले की मांग हुई थी. तब प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से बीजेपी (BJP) सांसद संगम लाल गुप्ता (Sangam Lal Gupta) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर रखने की मांग की थी. अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने एक और मांग रख दी है.
अरुण राजभर ने सीएम योगी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने राज्य के गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग रख दी है. उन्होंने अपनी मांग में गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर रखने की मांग की है. अपने पत्र में सुभासपा नेता ने कहा, "गाजीपुर के पौराणिक महत्व में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र की अद्वितीय भूमिका का उल्लेख है." इस वजह से गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर किए जाने का अनुरोध पत्र में किया गया है.
गाज़ीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग सुभासपा ने किया है।@ShaktisinghSBSP@Shwetaraiii @AbpGanga @aajtak @ABPNews pic.twitter.com/e97NF7KmBQ
— Arun Rajbhar - अरुन राजभर (@ArunrajbharSbsp) February 8, 2023
पत्र में क्या लिखा?
हालांकि इससे पहले मंगलवार को सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी सीएम योगी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था, "लखनऊ जिसे स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था. उसी कारण नाम लखनपुर और लक्ष्मणपुर रखा गया था. लेकिन 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने उसका नाम बदलकर लखनऊ रख दिया था."
बीजेपी सांसद ने लखनऊ का नाम बदलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने लखनऊ का नाम बदलने की मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि देश अमृत कालखंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ के नाम को परिवर्तित करें.