Ghazipur News: गाजीपुर में रमजान, ईद और अक्षय तृतीया के त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने और आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक की गई. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह की उपस्थित में हुई इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, पुजारियों और धर्मगुरुओं ने हिस्सा लिया. ये शांति समिति की बैठक सदर कोतावली में की गई.
त्योहारों में करना होगा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से जनपद में शांति और अमन से सभी त्योहारों को मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी उच्चतम न्यायालय के जो निर्देश लाउडस्पीकर के संबंध में दिए गए हैं उनका पालन करना होगा. साथ ही ये भी कहा कि, लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए और बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नही निकाली जाएगी.
जुलूस में ना दें भड़काऊ भाषण - जिलाधिकारी
इस दौरान उन्होंने ये साफ किया है कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज एक निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए. उन्होंने कहा की जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग नहीं कर सकता है और ना ही कोई ऐसी भड़काऊ भाषण देगा जिससे किसी संप्रदाय के व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. वहीं उन्होंने जनपद में त्यौहारो को मद्देनजर साफ-साफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जर्जर सड़क को मरम्मत कराने के निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी ने की शांति से त्योहार मनाने की अपील
मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसमें शांति समिति की बैठक में सभी पदाधिकारी गण, व्यापार मंडल, सभी धर्मों के अनुयायी शामिल हुए थे. बैठक में सभी माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया. साथ ही सभी से ये अपील की गई कि वो आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्वक वातावरण में मनाएं, किसी को अगर कोई परेशानी होती है कोई असुविधा होती है तो वो जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए.