Ghazipur: गाजीपुर में लोगों के घरों में घुसा गंगा का पानी, DM ने पीड़ितों से राहत शिविर जाने की अपील की
गाजीपुर के डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने प्रभावित लोगों से कहा कि वे समय रहते राहत शिविरों में चले जाएं.
UP News: गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में गंगा (Ganga) के बढ़ते जलस्तर (Water Level) को देखते हुए जिलाधिकारी ने विकास खंड रेवतीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने रेवतीपुर-रामपुर मार्ग में बाढ़ (Flood) का पानी भर जाने के कारण आवागमन पर रोक लगाते हुए सड़क को बंद करवा दिया है. उन्होंने रेवतीपुर के कुछ घरों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण प्रभावितों को राहत सामग्री और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
डीएम ने नाव से किया गांवों का दौरा
जिलाधिकारी ने नाव के जरिए विकास खंड रेवतीपुर के ग्राम नसीरपुर, हसनपुरा तथा बिरऊपुर का दौरा किया औऱ प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं. हसनपुरा में खाद्यान्न की समस्या को देखते हुए लेखपाल और कोटेदार को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी गंगा का जलस्तर बढ़ने वाला है, लिहाजा वे समय रहते बाढ़ राहत शिविर में चले जाएं.
प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे ग्राम प्रधान
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गांवों के प्रधान, सचिव , लेखपाल और अन्य अधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें और बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखें. उनसे कहा गया है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उप-जिलाधिकारी और जिला प्रशासन को अवगत कराएं. जिलाधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में गंगा का जलस्तर स्थिर हो चुका है और ऊपर में प्रयागराज में भी गंगा स्थिर है. पिछले साल गंगा का स्तर 64.680 मीटर था और अभी यह स्तर 64.380 है. उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की.
ये भी पढ़ें -
बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत