Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) जो वीर सपूतों की धरती के नाम से भी जाना जाता है और आए दिन यहां के वीर सपूत अपनी शहादत देकर भारत मां की रक्षा की गवाही भी देते हैं. ऐसे वीर सपूतों को याद करना और उन्हें सम्मान देना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसी तरह की जिम्मेदारी के तहत गाजीपुर की जिला पंचायत ने इन शहीदों के सम्मान में ग्रामीण इलाकों की 130 सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने की घोषणा की है.


गाजीपुर जहां परमवीर चक्र विजेता से लेकर महावीर चक्र विजेता और अन्य वीरता के पुरस्कारों से सम्मानित शहीदों की कर्मस्थली रहा है तो वहीं अब तक करीब 130 लोगों ने अपनी शहादत देकर भारत मां की रक्षा की है. ऐसे वीर सपूतों के सम्मान के लिए जिला पंचायत गाजीपुर में एक बैठक में इन शहीदों के नाम पर उनके गांव की सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क तक का नामकरण शहीदों के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.


130 शहीदों के नाम पर बनाईं जाएंगी सड़कें
इस प्रस्ताव के चलते जिस भी शहीद के गांव तक सड़क नहीं है वहां पर सड़क बनाई जाएगी और जहां पर सड़क पहले से बनी हुई है उसकी मरम्मत कराकर उस शहीद के नाम पर नामकरण किया जाएगा. इसको लेकर जिला पंचायत गाजीपुर के अपर मुख्य अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 130 शहीद है और उन शहीदों के नाम पर सड़क का नामकरण करने का प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्यों के बैठक में पास हुआ है. इसके लिए समस्त जिला पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव भी मांगा गया है और इसके लिए अब प्रस्ताव भी आना शुरू हो गया है और जल्द ही इस योजना को जिला पंचायत के द्वारा अमली रूप में लाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:-


UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का दावा, कहा- 'सपा के मुंह पर तमाचा'