UP News: योगी सरकार के द्वारा एंटी भू-माफिया कानून लाया गया. लेकिन इस कानून का असर भू-माफियाओं पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है. कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर (Ghazipur) के दिलदारनगर (Dildar Nagar) की रहने वाली सुधा देवी के साथ है. जिसकी पुश्तैनी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कूट रचित कर अपना नाम दर्ज करा कर अब उसे बेचने की तैयारी की जा रही है.


जिलाधिकारी के पास की शिकायत
जनपद गाजीपुर के दिलदारनगर की रहने वाली सुधा देवी आज के भू-माफियाओं के चंगुल में फंसी हुई हैं. वो गाजीपुर में लगने वाले जनता दर्शन में जिलाधकारी के सामने पेश होकर भू-माफियाओं के द्वारा उनके पुश्तैनी जमीन पर फर्जी तरीके से नाम चढवा कर कब्जा करने का शिकायत दर्ज कराने गईं. उनका कहना है कि इनके पति की मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनके पावर ऑफ अटार्नी पर वह मुकदमें की पैरवी के लिए आती जाती हैं. इनकी परिवार के दिलदार नगर में आराजी नंबर 3934 और 3931 दो बीघा से अधिक जमीन 1946 में रजिस्ट्री कराया था.


Ayodhya: बीजेपी सांसद को मिला इकबाल अंसारी का साथ, एक तरफ साधु संत तो पश्चिमी द्वार पर मुस्लिम समाज करेगा राज ठाकरे का विरोध


क्या बोले जिलाधिकरी
जमीन का भूलेख और रजिस्ट्री पेपर उनके पास है. लेकिन 2014 में जब उन्होंने उस जमीन पर निर्माण कराना शुरू किया तो गांव के ही कुछ भू-माफिया उसे अपना बताकर इन्हें कार्य कराने से रोक दिया. इन लोगों ने कूट रचित कर 1975 में इनके भूमि पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की. जिलाधिकारी ने भी इनकी बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल जिम्मेदार अधिकारी को बुलाकर इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि यदि जांच में तथ्य सही पाए जाते हैं तो ना सिर्फ यह बल्कि आसपास के अन्य भू-माफिया भी चिन्हित होकर जेल भेजे जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति