Ghazipur News: बीजेपी की सरकार होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के विधायक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा गाजीपुर (Ghazipur) में शनिवार को हुआ जिसमें कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल के मंच पर समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने मंच साझा किया. इसी दौरान जब वह मंच से अपने क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के उद्घाटन को लेकर अपनी बात रख रहे थे तो इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जोश में आ गए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. 


इसी दौरान सपा विधायक ने कहा कि ऐसा काम करो जो अच्छा लगे, नहीं तो थोड़ी सी देर में बात बिगड़ जाएगी आप लोग कितना लड़ाकू है वह हमें पता है और मैं क्षेत्र विधायक होने के नाते आप के मंत्री का स्वागत कर रहा हूं और आप लोग चिकोटि काट रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


क्या है पूरा मामला? 
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल जो गाजीपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं वह शनिवार को सेवराई तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे जो कि समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश सिंह का गांव है इसलिए शिष्टाचार के नाते विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बीजेपी के मंच पर पहुंच कैबिनेट मंत्री के रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया था. 


इसी दौरान उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं के सामने सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा काम करो जो अच्छा लगे नहीं तो थोड़ी सी देर में बात बिगड़ जाएगी, आप लोग कितना लड़ाकू है वह हमें पता है. मैं क्षेत्र विधायक होने के नाते आप के मंत्री का स्वागत कर रहा हूं और आप लोग चिकोटि काट रहे हैं.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद की सजा पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें- क्या कहा?