Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में इन दिनों बिजली विभाग लगातार मार्निंग रेड का काम कर रहा है. जिसके तहत शनिवार की सुबह यहां 42 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. बिजली विभाग की टीम ने गाजीपुर शहर की प्रभात नगर कॉलोनी, राजेंद्र नगर, खजुरिया, नवाबगंज, मार्कीनगंज और उसके आस पास के क्षेत्र में रेड किया जिसमें बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और लाइन लॉस को कम करने के लिए अभियान चलाया गया. 

 

गाजीपुर में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

बिजली विभाग की इस रेड में सीधे चोरी करते हुए 20 लोगों के ऊपर मीटर से अलग केबल खींचकर, 11 लोगों के पर बकाया और 11 उपभोक्ताओं के कटे केबल को बिना भुगतान किए जोड़ने पर संबंधित धारा में FIR किया गया. चेकिंग टीम के प्रभारी उपखंड अधिकारी शिवम राय ने बताया कि शहर क्षेत्र में आगे भी कभी भी मॉर्निंग रेड कही भी पड़ सकता है. वही दस हजार से ऊपर के बकायेदारों का भी सूची बनी हुई है. जिसमें ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं को सूची के आधार पर प्रतिदिन चेकिंग के दौरान पकड़कर केबिल डिस्कनेक्ट की जाएगी और बकाया पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

 

मॉर्निंग रेड में कई लोगों पर हुई कार्रवाई

शिवम राय ने बताया कि गाजीपुर टाउन में सबसे ज्यादा लाइन लॉस पीरनगर उपकेंद्र एव लोटन इमली उपकेंद्र है. जिसमें बराबर मॉर्निंग रेड के साथ प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाकर लाइन लॉस करने वाले उपभोक्ताओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील की कि जिनका भी दस हजार से ऊपर के बकाया है वे लोग तत्काल अपना बकाया शहर क्षेत्र के नजदीकी कैश काउंटर पर जमा करा दें अन्यथा मॉर्निंग रेड में बिजली चोरी करने पर पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और पैनल्टी के तौर पर राजस्व हानि भी उन्ही उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर वसूली जाएगी. 

 

एसडीओ सदर की लोगों से अपील


शिवम राय एसडीओ सदर ने बताया कि आज सुबह हम विजिलेंस टीम के साथ प्रभात नगर कॉलोनी ,राजेंद्र नगर, खजुरिया, नवाबगंज, मार्कीनगंज में मॉर्निंग रेड के निकले थे, करीब 20 लोग चोरी करते हुए, 11 लोग मीटर बायपास और 11 लोग जो बकाया के चलते काटे गए कनेक्शन जुडे़ हुए पाए गए इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, मॉर्निंग रेड एक अभियान है जो एमडी साहब के दिशा निर्देश लगातार चलाई जा रही है.  

 

ये भी पढ़ें-