Ghazipur Encounter News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर में एनकाउंटकर के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.  पुलिस एनकाउंटर और सीएम योगी आदित्यनाथ पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि  योगी आदित्यनाथ एक महंत हो सकते हैं, पुजारी मठाधीश और पूजन प्रक्रिया के विशेषज्ञ हो सकते हैं ,उनका सरकार चलाने से क्या मतलब ग्राम प्रधानी भी चलाने योग्य नहीं है.


सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा कहते हैं की पुलिस को कानून में किसी का एनकाउंटर करने का अधिकार नहीं है.


यूपी के इस जिले में चल रहे 6 ड्रीम प्रोजेक्ट, काम खत्म होते ही बदल जाएगी तस्वीर


फर्जी एनकाउंटर का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर घर से ले जाइए और गोली मार दीजिए. किसी के पैर में किसी के छाती में और किसी के सर में गोली मार दीजिए. जब आरोप लगने लगा तो इन लोगों ने ठाकुर को भी मार दिया.


सपा सांसद ने कहा कि आपने पहले जो किया हुआ वह भी हत्या है और अब जो किए हैं वह भी हत्या है और दोनों मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. पीड़ितों के पक्ष में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी खड़ी है.


गाजीपुर एनकाउंटर पर क्या बोली STF?
गाजीपुर एनकाउंटर के संदर्भ में एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शराब तस्करों द्वारा RPFके 02 आरक्षियों के साथ मारपीट कर उनको चलती ट्रेन से फेंककर हत्या करने की घटना में वॉन्टेड एक लाख का इनामी मो0 जाहिद उर्फ सोनू की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. 


एसटीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मो0 जाहिद उर्फ सोनू  मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी भदौरा, गाजीपुर भेजा गया, प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल रेफर किया गया जहॉ पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी