Ghazipur News: आयुष्मान योजना के मामले में यूपी में गाजीपुर नंबर वन, करीब 50 हजार लार्भाथियों को मिले कार्ड
UP Latest News: गाजीपुर में 46,718 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में गाजीपुर पहले स्थान पर है.
UP Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब असहाय लोगों के लिए पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा है. जिसके तहत गाजीपुर में 4 मई से 18 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष पखवाड़ा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की देखरेख में जनपद में चलाया गया. इसमें 16 मई को जनपद ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं पखवाड़े के समापन यानी 18 मई तक जनपद ने पहले स्थान पर बना रहा.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी की देखरेख में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्यक्रम बहुत ही तेज गति से चला. जनपद के 75 गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लगातार बनाए गए.
इसी क्रम में 18 मई को प्रदेश से आए रिपोर्ट के अनुसार जनपद गाजीपुर में 46718 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि उन्नाव में कार्ड अधिक बने लेकिन अप्रूवल की संख्या गाजीपुर से कम रही. वहीं दूसरे स्थान पर उन्नाव और तीसरे स्थान पर जौनपुर जनपद रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र पाने वाले लाभार्थियों के साथ अंतोदय कार्ड धारक एवं श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिक परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.
वहीं आने वाले दिनों में उज्जवला योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किए जाएंगे. जिसके लिए शासनादेश विभाग को मिल चुका है. इस दौरान उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड अब प्रत्येक ग्राम सभा के पंचायत सचिवालय पर पंचायत सहायकों द्वारा भी बनाया जाएगा. जिनकी संख्या जनपद में 1135 है. जिसमें से 910 पंचायत सहायकों की आईडी भी शासन द्वारा जनरेट की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: