Ghazipur News: भारतीय परंपरा की बात करें तो जब भी किसी बेटी की शादी होती थी उसे पूरा गांव अपने सम्मान की बात समझता था और बारातियों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसके लिए कोशिश करता था. अब यह परंपरा खत्म होती चली गई और लोगों को अपने मान सम्मान का कोई मतलब नहीं रह गया है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के अइठी गोईठी दलित बस्ती का है. यहां मंगलवार की रात बारात आई और डीजे पर डांस करने को लेकर ग्रामीण बारातियों से भिड़ गए जिसमें दूल्हे के चाचा की मौत हो गई. इस मामले में दुल्हन ने खुद थाने पहुंचकर अपने ही गांव के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.


बारातियों-गांव वालों में हुई नोकझोंक
मंगलवार की शाम गहमर थाना क्षेत्र के अइठी गोईठी गांव में भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव से बारात आई थी. बारात गांव के प्राइमरी स्कूल के पास ठहरी हुई थी. बारातियों ने बारात के लिए डीजे का भी प्रबंध किया था और जब बारात द्वारपूजा के लिए निकली तो डीजे पर डांस करते हुए बाराती चलने लगे. इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक भी जो शराब के नशे में बताए जा रहे थे डांस करने लगे. इसे लेकर ग्रामीणों और बारातियों में नोकझोंट हुई जिसके बाद ग्रामीण वहां से नाराज होकर चले गए.


चाचा की पिटाई से हुई मौत
इसके बाद द्वारपूजा हुआ और फिर जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान कुछ बाराती जयमाल देख रहे थे और कुछ बाराती भोजन करने लगे. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के चाचा से छूटे हुए बारातियों को खाना खाने के लिए कहा. जिसके बाद चाचा शामियाने में जाने लगे. उसी वक्त नाराज लोगों ने चाचा की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई. इस दौरान बचाव करने गए कुछ अन्य बारातियों की भी पिटाई कर दी गई. उसके बाद युवक भाग गए.


दुल्हन पहुंची थानें
घटना की जानकारी होते ही दुल्हन भी घटनास्थल पर पहुंची और उसने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस को आने में देर हुई तो वह खुद थाने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान सभी बाराती वापस चले गए लेकिन कुछ लोग रुके रहे और उन्होंने शादी की रस्म संपन्न कराई. लोग भी मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बहाने चले गए और दुल्हन की विदाई नहीं हो पाई.


मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार
घटना के बाद दुल्हन खुद थाने पहुंची और इस घटना के संबंध में तहरीर दिया जिसमें गांव के ही 9 लोगों को नामजद कराया. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया किस घटना में दुल्हन के द्वारा तहरीर दी गई और तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ धारा 304, 323, 507 और 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: अमित शाह बोले- अगर आजादी के वक्त मोदी होते पीएम तो भारत में रहता करतारपुर साहिब


Muzaffarnagar में दो लड़कियों से 6 लोगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा, पुलिस ने कही ये बात