Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) की बेटी गुंजन कुमारी (Gunjan Kumari) ने पर्वतारोहण में विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाकर न केवल अपने घर और राज्य का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है. गुंजन कुमारी ने माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) की चोटी पर चढ़ाई की है. यह विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटियों में शुमार है जिसकी ऊंचाई 19 हजार फीट है.


गुंजन कुमारी ने केवल किलिमंजारो फतह ही नहीं किया बल्कि वहां करीब ढाई घंटे तक रही हैं और 43 पुशअप्स भी किए. बताया जाता है कि सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुंजन कुमारी के सपने को पूरा करने में मदद की है. उन्होंने ही गुंजन को आर्थिक मदद दी है. गुंजन कुमारी ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में अपना अनुभव शेयर किया.


सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं गुंजन
गुंजन कुमार ने बताया कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें बहुत सारी दुश्वारियां झेलनी पड़ीं. यहां तक कि इसके लिए परिवार वाले राजी नहीं थे. वह अपने सपने को साकार करने के लिए घर छोड़कर चली गई थीं. उन्हें अपने रिश्तेदारों के भी ताने सुनने पड़े. इतना ही नहीं गांव के लोग भी उनके बारे में अभद्र बातें करते थे. लेकिन गुंजन अपने जुनून की पक्की थीं. उन्होंने इन बातों की परवाह किए बिना अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया औऱ आखिरकार किलिमंजारो फतह करके ही मानीं. अब गुंजन को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस चढ़ाई के लिए 40 लाख रुपये का खर्च आता है और इसके लिए अभी कोई स्पॉन्सर नहीं मिल पाया है जिससे वह थोड़ी निराश नजर आ रही हैं. हालांकि उनका हौसला फिर भी कम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का प्रय़ास करेंगी. 


ये भी पढ़ें-


H3N2 Influenza: उत्तराखंड में इन्फ्लूएंजा से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, जानिए क्या होते हैं इसके लक्षण