UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में देरी पर अफजाल अंसारी का कटाक्ष, 'सरकार की नीति-नियत का हुआ पर्दाफाश'
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा न होने पर अब अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी को आरक्षण विरोधी करार दिया है.
UP News: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार इन दिनों गर्म है. निकाय चुनावों में ओबीसी वर्ग को रिजर्वेशन (OBC Reservation) के मसले पर बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. अंसारी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण पर यूपी सरकार की नीति और नियत का पर्दाफाश हो गया है.
अफजाल अंसारी ने कहा, 'योगी सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि वह बिना आरक्षण के चुनाव कराने के हाइकोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. आरक्षण लागू करने के बाद ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे, भले ही चुनाव मार्च-अप्रैल में ही कराना पड़े. सरकार के बोलने और व्यवहार में बहुत अंतर देखने को मिल रहा है. सरकार चाहे तो चुनाव करवा दे. ऐसा करने के लिए उनके पास इलाहाबाद कोर्ट के फैसले का आधार भी है लेकिन सरकार जानती है कि ऐसा कराने से उसे राजनीतिक रूप से नुकसान होगा. '
आरक्षण पर पहले भी बन चुके हैं आयोग - अंसारी
सांसद अफजाल अंसारी ने आरक्षण पर आयोग बनाने के मसले पर कहा, 'संविधान में जो व्यवस्था है उसके अनुरूप एक आयोग पहले भी बन चुका है. मंडल आयोग एक ऐसा ही आयोग था जिसके रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिया गया था. सरकार की कथनी और करनी से पर्दा उठ चुका है. सरकार की ओर से समाज के अपर क्लास के लोगों को यह बताया जाता है कि सरकार आरक्षण विरोधी है और इस बात को लेकर लोगों में गलतफहमी भी है. अगर सरकार वाकई आरक्षण विरोधी है तो फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का क्या तर्क बनता है. वैसे भी हाइकोर्ट ने निर्देश दिया है कि बिना आरक्षण चुनाव कराया जाए.'
ये भी पढ़ें -