UP Crime News: गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का खुलासा हुआ है. आरोप है कि मोहम्मद आमिर, मंतशा काजमी के भेजे गए गए अश्लील वीडियो और फोटो से मेडिकल कॉलेज की छात्राओं को ब्लैकमेल करता था. मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी छात्र और छात्रा को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया. मोहम्मद आमिर BHMS द्वितीय वर्ष का छात्र है और मंतशा काजमी BHMS प्रथम वर्ष की छात्रा है. 


मेडिकल कॉलेज में सनसनीखेज मामले का खुलासा


मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा मंतशा काजमी मोबाइल से साथी छात्राओं की अश्लील वीडियो-फोटो खींचकर मोहम्मद आमिर को भेजती थी. मोहम्मद आमिर अश्लील वीडियो-फोटो का नाजायज फायदा उठाते हुए छात्राओं को ब्लैकमेल करता. पीड़ित छात्राओं की सामूहिक शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू की. मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल वी एन साहनी ने बताया कि दो तीन दिन पहले छात्राओं ने मामला संज्ञान में लाया था. 9 अगस्त को आरोपियों से पूछताछ की गई.


आरोपी छात्र-छात्रा छह महीने के लिए हुए निलंबित


मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पाए गए. जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्र-छात्रा को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. अश्लील वीडियो-फोटो को पुलिस के सामने मोबाइल से डिलीट भी किया गया है. सनसनीखेज मामले की शिकायत पीड़ित छात्राओं ने कोतवाली पुलिस को भी आवेदन दिया है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी. कथित फोटो और वीडियो को अभी तक किसी ने देखा नहीं है. ऐसे में मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिटी को सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में नीट क्वालीफाई छात्र-छात्रा पढ़ाई करने के लिए आते हैं.  


UP News: उन्नाव में CM योगी के हमशक्ल की संदिग्ध मौत, सपा मुखिया अखिलेश यादव के रहे थे स्टार प्रचारक