Ghazipur News: गाजीपुर में किसान सम्मान निधि से अपात्रों को मिले 4.32 करोड़ रुपए, अब रिकवरी के लिए नोटिस जारी
किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Yojana) के तहत गाजीपुर (Ghazipur) में अपात्र किसानों 4.32 करोड़ रूपए का अनियमित भुगतान के तहत लाभ उठा लिया है.
PM Kisan Yojana: भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Yojana) की शुरुआत की गई थी, लेकिन इस योजना में बहुत सारे अपात्रों ने इसका लाभ उठा लिया. जिसको लेकर विभाग उनसे रिकवरी करने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में गाजीपुर (Ghazipur) में 5,227 किसान जो इनकम टैक्स जमा रहे हैं, उन लोगों ने भी 4.32 करोड़ रूपए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का अनियमित भुगतान के तहत लाभ उठा लिया है. अब उनसे धन की रिकवरी के लिए विभाग नोटिस जारी कर चुकी है. उसे वापस नहीं करने पर राजस्व कर्मियों के द्वारा वसूली की जाएगी.
किया गया चिन्हित
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाई गई थी. जिसमें जनपद के करीब चार लाख से ऊपर किसान लाभान्वित हुए थे. ऐसे किसानों ने भी इस योजना का लाभ उठा लिया जो इस योजना के लिए अपात्र थे. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब किसानों के खातों की ईकेवाईसी कराया जाने लगा. खाता आधार से लिंक होने की वजह से 5,227 किसान ऐसे चिन्हित किए गए जो कहीं ना कहीं अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल दाखिल किए हुए हैं. ऐसे किसानों की संख्या करीब 450 के आसपास है.
रिकवरी के लिए नोटिस
विभाग ने किसानों को दिए गए किसान सम्मान निधि की वसूली के लिए प्रयास कर रहा है. जिसको लेकर अब तक करीब 33 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है. वहीं बहुत सारे किसान सम्मान निधि की राशि को वापस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उपनिदेशक कृषि विभाग अतिंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में करीब 4 करोड 32 लाख रुपया इनकम टैक्स जमा करने वाले किसानों ने सम्मान निधि के रूप में उतार लिया है. ऐसे किसानों से रिकवरी के लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है. यदि यह लोग पैसा वापस नहीं करते हैं तो इनसे वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'