Ghazipur: शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा का 2 करोड़ 61 लाख का ITI कॉलेज कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
Ghazipur News: शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा और उनके भाई के ऊपर साल 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी मुकदमे को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
UP: यूपी के गाजीपुर जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ जहां मुख्तार अंसारी और उनके करीबी के खिलाफ कुर्की और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, तो दूसरी तरफ गाजीपुर में शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा और उनके भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में आदर्श बाजार में राजेंद्र कुशवाहा की दो करोड़ 61 लाख रुपए मूल्य की आईटीआई कॉलेज के भवन की कुर्की की कार्रवाई की गई है.
की गई कुर्र की कार्रवाई
शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा और उनके भाई के ऊपर साल 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उसी मुकदमे को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्राधिकारी सदर और एसडीएम सदर की अगुवाई में आदर्श बाजार स्थित आईटीआई कॉलेज का भवन जिसकी कीमत दो करोड़ 61 लाख बताई गई है. उसको कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा. क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि राजेंद्र कुशवाहा के ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत आज की कार्रवाई है. और अब तक कुल ₹27 करोड़ 81 लाख मूल्य की कार्रवाई की जा चुकी है.
UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति
रंगे हाथों पकड़ा गया नकल कराते
बताते चलें कि शिक्षा माफियाओं के कॉलेज में पॉलिटेक्निक परीक्षा के दौरान एक ही रूम के 22 स्टूडेंट जो प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार हो गए थे. इसके अलावा यूपी टेट की परीक्षा 2016 के दौरान नकल कराने के आरोप में एसटीएफ ने छापेमारी की थी और कई लोगों को गिरफ्तार रंगे हाथों नकल कराते हुए किया था. इन्हीं सब मामले को लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.
यह भी पढ़ें-