Ghazipur News: यूपी में गाजीपुर के जंगीपुर थाना  (Jangipur police station) अंतर्गत सड़क किनारे एक दिन पहले एक 17 वर्षीय लड़के का शव गेहूं के खेत में पड़ा हुआ मिला था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर हत्या के घटनाक्रम के बारे में तथ्य जुटाने में लग गए. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 24 घंटे के अंदर ही हत्या में आरोपी दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


क्या था मामला
राहुल कुशवाहा और बल्ली पांडे काफी गहरे दोस्त थे और इसी दोस्ती के चलते बल्ली पांडे ने राहुल को 17,000 रुपये की मदद किया था और उसके बाद वह एक बाइक चोरी के मामले में जेल चला गया था. जेल में रहने के दौरान उसने किसी माध्यम से राहुल से मिलने और पैसे की मांग किया था लेकिन राहुल ना ही पैसा भेजा और ना स्वयं मिलने पहुंचा. इसके बाद से ही बल्ली उससे नाराज था और करीब होली से पहले ही जमानत कराकर जेल से बाहर आया था.


UP: सीएम योगी ने सभी स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के दिए निर्देश, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान


कैसे की गई हत्या
घटना से पूर्व की रात बल्ली पांडे और गोलू गुप्ता दोनों गांजा पिए. गांजा पीने के बाद राहुल कुशवाहा को फोन करके घर से बुलाया. इस दौरान पहले पास के पोखरे पर गए लेकिन वहां पर कुछ लोगों के होने की वजह से कुछ दूरी पर स्थित गेहूं के खेत में चले गए. उसी गेहूं के खेत में राहुल की हत्या कर दी गई. पुलिस ने परिवार के द्वारा अंतिम आए हुए कॉल को आधार बनाकर हत्या के आरोपी को पकड़कर मीडिया के सामने पेश किया.


CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स से राहत, रामनवमी में वीआईपी सुविधा भी खत्म