Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करमपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पाल का चयन इंडियन हाकी टीम के लिये हुआ है. 2024 के ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व यही टीम करेगी. 16 सदस्यीय टीम में जगह बनाकर राजकुमार पाल ने जिले को गौरवान्वित किया है. राजकुमार पाल ने करमपुर के मेघबरन स्टेडियम से खेल की शुरुआत की थी. मेघबरन सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम है और पिछले टोकियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने भी इसी मैदान से अपने करियर की शुरुआत की थी. जीत के बाद ललित यहां पहुचे भी थे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ था.

 

मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने बताया कि राजकुमार पाल वर्तमान में बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैम्प में खेल रहे हैं और जुलाई माह में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेल में वो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. राजकुमार पाल मिडफील्डर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. राजकुमार पिछले 4 सालों से नेशनल टीम का हिस्सा हैं और उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए उनका चयन ओलंपिक के लिये खेलने वाली टीम में किया गया है. राजकुमार ने 2020 में बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

 

प्रतिदिन 4 घंटे करते हैं प्रैक्टिस

अनिकेत सिंह ने बताया कि राजकुमार बेहद सामान्य परिवार से आते हैं.राजकुमार के पिता का निधन हो चुका है और गांव में उनकी मां रहती हैं. राजकुमार के दो बड़े भाई भी इसी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते थे जिससे राजकुमार को हाकी खेलने की प्रेरणा मिली. राजकुमार के दोनों भाई स्पोर्ट कोटे से सरकारी नौकरी में सेवारत हैं. अनिकेत सिंह ने बताया कि राजकुमार अभी बेंगुलुरू में ट्रेनिंग कैम्प अटेंड कर रहे हैं और रोजाना 4 घण्टे खेल की प्रैक्टिस करते हैं.

 

इसके अलावा एक्सरसाइज और अन्य खेल गतिविधियां भी इन कैम्प में करायी जाती हैं.उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को राजकुमार स्विटरजरलैंड जायेंगे और वहां भी ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे.राजकुमार हालैंड भी जायेंगे जहां वो कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे.इसके बाद वो टीम के साथ पेरिस के लिये रवाना होंगे. अनिकेत ने बताया कि राजकुमार ओलंपिक खेल को लेकर खासे उत्साहित हैं और उनको उम्मीद है कि टीम मेडल जीतेगी.राजकुमार अपने बेहतर प्रदर्शन के लिये उत्तर-प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह का सहयोग मानते हैं.राजकुमार के गांव के लोगों को भी उम्मीद है कि उनका लाल उनके गांव का नाम और रौशन करेगा.

(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: सीएम और ओपी राजभर की मुलाकात के बीच अखिलेश यादव की बड़ी मांग, हो सकता है ये एक्शन