Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) के जिला पंचायत में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) का एक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस पत्र में जिला पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव से जिला पंचायत के द्वारा कराए गए टेंडर की जांच की मांग की गई है. वहीं अब इस पत्र को लेकर कैबिनेट मंत्री ने पलटी मार ली है और इसे फर्जी बताया है. वहीं जिला पंचायत सदस्यों ने अब इस पत्र की जांच का मांग की है. इधर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी इस मामले की जांच की बात कही है. 


जिला पंचायत परिषद की टेंडर प्रक्रिया पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कथित पत्र के वायरल होने का मामला अब नया मोड़ ले रहा है. जिला पंचायत परिषद के कई सदस्यों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए आवाज बुलंद की है. इस मामले में कई जिला पंचायत सदस्यों की मांग है कि यदि पत्र सही है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर ये पत्र फर्जी है तो फर्जी पत्र से सम्बंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.


पंचायत के सदस्यों ने की जांच की मांग


जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, शैलेन्द्र सिंह और भोला सिंह ने कहा कि जिला पंचायत के कार्यों और टेंडर प्रक्रिया को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जो पत्र पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है, यदि वो सही है तो लिखे गए पत्र की शासन द्वारा जांच हो. उन्होंने कहा कि अनिल राजभर ने इस पत्र को लिखने से मना किया है. ऐसे में ये मामला गंभीर हो जाता है और इसकी जांच गहनता से होनी चाहिए. पत्र के फर्जी पाए जाने पर सम्बंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो.


जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अभी तक इस मामले में महज बयानबाजी की जा रही है, जिससे पंचायत परिषद के सदस्यों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है. इससे पहले भी बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के लिखे एक पत्र को लेकर भी तरह तरह की चर्चा थी. इन सदस्यों की मांग है कि एक जांच समिति बनाकर पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.


मामले पर क्या बोले ओम प्रकाश राजभर


इस मामले को लेकर जब सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनसे पूछिए जो ऐसे पत्र लिखते हैं अगर जिला पंचायत सदस्य जांच की मांग कर रहे हैं तो जांच होनी चाहिए. वहीं इस मामले पर गाजीपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है वो इस बारे में पता करेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP Budget Session 2023: कानपुर देहात कांड पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हंगामेदार रहेगा बजट सत्र