'नुसरत अंसारी अब भी चुनाव मैदान में लेकिन मैं...' गाजीपुर चुनाव पर अफजाल का बड़ा दावा
नुसरत अंसारी पर अफजाल ने कहा कि मेरे सामने परिस्थिति आ गई थी कि शायद मैं चुनाव न लड़ सकूं.अगर मेरा पर्चा खारिज होता तो वह सपा की कैंडिडेट होती. दो एबी फॉर्म इशू हुए. एक मेरे में और एक नुसरत में लगे.
!['नुसरत अंसारी अब भी चुनाव मैदान में लेकिन मैं...' गाजीपुर चुनाव पर अफजाल का बड़ा दावा ghazipur lok sabha election 2024 afzal ansari reaction on pm modi cm yogi nushrat ansari 'नुसरत अंसारी अब भी चुनाव मैदान में लेकिन मैं...' गाजीपुर चुनाव पर अफजाल का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/14dcd6707509cfb6d5233877a5c3dea61716482131453664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afzal Ansari News: गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी नुसरत अंसारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.नुसरत अंसारी पर अफजाल ने कहा कि मेरे सामने परिस्थिति आ गई थी कि शायद मैं चुनाव न लड़ सकूं. केस में मुझे जमानत मिली लेकिन सजा पर स्टे नहीं मिली. मैं सुप्रीम कोर्ट में अपील में गया लेकिन मैंने अपनी बेटी से कहा कि तुम क्षेत्र से चलो.
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में नुसरत अंसारी पर अफजाल ने कहा कि मेरे सामने परिस्थिति आ गई थी कि शायद मैं चुनाव न लड़ सकूं. केस में मुझे जमानत मिली लेकिन सजा पर स्टे नहीं मिली. मैं सुप्रीम कोर्ट में अपील में गया लेकिन मैंने अपनी बेटी से कहा कि तुम क्षेत्र से चलो. सुप्रीम कोर्ट में ऐसी सूरत-ए-हाल बन गई कि उन्होंने सुनवाई के बाद एक आदेश पास कर दिया कि मेरी सजा पर वो सस्पेंड किया जाता है. कोर्ट ने कहा कि 30 जून तक इसका निस्तारण किया जाए. जब इस तरह के हालात हैं तो दोनों चीजें हैं. मैंने इस तैयारी के लिए अगर मेरा पर्चा ही खारिज हो जाए तो मेरी बेटी बतौर सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट बनी. अगर मेरा पर्चा खारिज होता तो वह सपा की कैंडिडेट होती. दो एबी फॉर्म इशू हुए. एक मेरे में और एक नुसरत में लगे.
4 जून को कोई भी जीते, यूपी की इन 16 सीटों पर होगा बड़ा फैसला, इतिहास में दर्ज होगा नाम
'मुझे पीएम मोदी का आइडिया अच्छा लगा'
अफजाल ने कहा कि एक निर्दल कैंडिडेट की हैसियत से उसका पर्चा दाखिल है. 31 को मेरे केस की डेट है. अफजाल साइकिल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं और मेरी बेटी निर्दल प्रत्याशी की तरह लड़ रही है.
बसपा के पूर्व नेता ने कहा कि कोरोना से जब राहत मिली तब मैं पीएम मोदी से मिला. क्योंकि लगातार 2 साल तक निधि नहीं मिली थी. मोदी ने हम लोगों से कहा कि पीएमजीएस योजना के तहत बजट है प्रस्ताव लाइए उसका इस्टीमेट बनेगा आप उसका अनुमोदन करना और ग्राम विकास मंत्रालय उस पर बजट देगा. मुझे उनका ये विचार अच्छा लगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)