यूपी की वो सीट जहां पिता ने जीता चुनाव, हार गई बेटी, लाखों में है वोट का अंतर
UP Lok Sabha Election Result 2024 :यूपी में एक लोकसभा सीट पर ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता और बेटी दोनों चुनाव मैदान में थे. पिता तो चुनाव जीत गए लेकिन बेटी को बड़ी अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
![यूपी की वो सीट जहां पिता ने जीता चुनाव, हार गई बेटी, लाखों में है वोट का अंतर ghazipur lok sabha election 2024 Daughter Nusrat Ansari lost to Afzal Ansari in Ghazipur यूपी की वो सीट जहां पिता ने जीता चुनाव, हार गई बेटी, लाखों में है वोट का अंतर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/8812980c387b7437c8f5593ef8f8f2ea1717499305421369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच गाजीपुर लोकसभा सीट पर अनोखा परिणाम आया है. यहां बेटी अपने पिता से चुनाव हार गई. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी 1लाख 15 हजार 808 वोटों से आगे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के पारसनाथ राय से था. इस सीट पर अफजाल ने अपनी बेटी नुसरत का भी नामांकन कराया था. नुसरत, सपा के सब्स्टीट्यूट कैंडिडेट के तौर पर थीं.
दरअसल, सपा नेता के एक केस पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी और माना जा रहा था कि अगर फैसला उनके खिलाफ आया तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. या लड़े और जीते तो उनकी संसद की सदस्यता खत्म हो सकती है. ऐसे में नुसरत का नामांकन भी करा दिया गया. जब नामांकन के बाद नाम वापसी का समय आय तब भी अफजाल ने एहतियात बरतते हुए उनका पर्चा वापस नहीं कराया और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनका नामांकन जारी रहा.
इस बीच पिता पुत्री दोनों प्रचार में लगे रहे. जब कोर्ट की ओर से आगे की तारीख मिली तब अफजाल ने बेटी नुसरत को पीछे कर दिया. इसके बाद वही चुनाव लड़े. हालांकि समाचार लिखे जाने तक नुसरत को 4398 वोट मिले थे और वह अपने पिता अफजाल से 5,01, 948 वोट से पीछे थीं.
सपा ने किया कमाल, सबसे ज्यादा सांसदों के मामले में बनी तीसरे नंबर की पार्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)