उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से पिछले दिनों सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराना शुरू किया था ताकि स्वच्छता और गांव के सरकार का सभी कार्य एक छत के नीचे हो सके. हालांकि, इस योजना में भी पालीता लगता नजारा आ रहा है.


भदौरा ब्लाक के सुरहा गांव में यह नजारा देखने को मिल रहा है जहां पर पूर्व प्रधान ने इन दोनों निर्माण के लिए मात्र पीलर डलवाया और भुगतान उससे कहीं अधिक का करा लिया जिसके चलते मौजूदा समय में यह काम ठप पड़ा हुआ है.


खंड विकास अधिकारी से की शिकायत


जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक का यह सुरहा गांव है जहां पर पिछले प्रधान के कार्यकाल के दौरान जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए भारी-भरकम राशि आई थी. हालांकि इस राशि में सचिव और ग्राम प्रधान ने मिलकर निर्माण कराए बगैर अधिक राशि उतार लिया है. वर्तमान ग्राम प्रधान मनोज राम ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा से किया है.


मामले की होगी जांच- खंड विकास अधिकारी


उसने बताया है कि पंचायत भवन का नीव तक काम किया गया है और उसका भुगतान दरवाजे के लिंटर तक 291374 और सामुदायिक शौचालय का भी वहीं हाल है जिसका भुगतान ₹222568 सचिव और पूर्व प्रधान के द्वारा मिलकर निकाल लिया गया है. उन्होंने बताया है कि पंचायत भवन बनवाने के लिए 14.5 लाख, सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए ₹571000 शासन के द्वारा मुक्त किया गया है. लेकिन दोनों कार्यों को मिलाकर 2 लाख से भी अधिक का काम नहीं हुआ है जबकि पूर्व प्रधान और सचिव के द्वारा करीब पांच लाख से ऊपर की निकासी कर ली गई है. ऐसे में मेरे द्वारा बचे हुए बजट से काम करा पाना संभव नहीं है.


वहीं जब इस मामले पर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा इस बात की शिकायत की गई है जिसका मेरे द्वारा और टेक्निकल टीम के द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


PM Modi on Afghanistan: अफगानिस्तान और आतंकवाद का जिक्र करते हुए क्या कुछ बोले पीएम मोदी? जानें