Ghazipur: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गाजीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां की लोगों की समस्याओं को सुना.
UP News: सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) और बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandip Singh) ने गाजीपुर (Ghazipur) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दोनों ने महबलपुर से तुलसीपुर शिवपूजन बाबा धाम तक निरीक्षण किया. उन्होंने शिवपूजन बाबा धाम में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनसे सुझाव भी लिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार और तत्पर रहें और स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें. इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह बलिया के लिए रवाना हो गए.
दो-तीन दिन सतर्कता बढ़ाने की जरूरत - संदीप सिंह
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने मीडिया से कहा, 'हमारा जनपद नदी के किनारे है. जिस तरह से नदियों में पानी बढ़ रहा है अगले दो-तीन दिनों में और पानी बढ़ने की आशंका है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखने का निर्देश दिया है. इसलिए हम लोगों ने बाढ़ का निरीक्षण किया और जो जो गांव प्रभावित है उसको भी जाकर देखा है. सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि तत्काल राहत-बचाव कार्य किए जाएं. अगले दो-तीन दिनों में सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है.'
महिला अस्पताल का भी किया दौरा
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने जनपद में चलने वाले विकास कार्य को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की है. महिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया है. वहां व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली हैं और व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए निर्देशित किया गया है. बिल्डिंग पूरी हो जाएगी तो हम और भी बेहतर व्यवस्थाएं आमजन को दे सकते हैं .वहीं बढ़ते जलस्तर को लेकर उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है जिसको लेकर हम सब बचाव का कार्य ही कर सकते हैं इसलिए सरकार के द्वारा यह व्यवस्था बनाई जा रही है कि किसी भी तरह की जनधन की हानि ना हो.
ये भी पढ़ें -