Ghazipur News: गाजीपुर का पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग लगातार जनपद में घटिया सड़क निर्माण को लेकर सुर्खियों में है. मानक को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है और जब स्थानीय विधायक के द्वारा उक्त निर्माण को रोके जाने की बात कही तो उनके प्रतिनिधि पर पैसा मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया गया, जिसके बाद जखनिया के विधायक बेदी राम (Bedi Ram) एक बार फिर रौद्र रूप में आ गए हैं. उन्होंने फिर से अपने प्रतिनिधि द्वारा सड़क जांच का वीडियो जारी कर विभाग और ठेकेदार पर गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने का आरोप लगाया है.
गाजीपुर में जखनियां रेलवे स्टेशन से गुरैनी बाजार तक करीब 8 किलोमीटर की सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनाई जा रही है. जिसे लेकर 4 दिन पहले स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण की शिकायत की थी. विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि सड़क पर पहुंचे और जब उन्होंने सड़क की गुणवत्ता को परखा तो सड़क पैर रगड़ने से ही उखड़ने लगी. इसके बाद ठेकेदार और विधायक के बीच फोन पर जमकर नोकझोंक हुई. विधायक ने शासन से जीरो टॉलरेंस का हवाला देते हुए गुणवत्ता युक्त सड़क बनाए जाने की बात कही तो ठेकेदार ने विधायक के प्रतिनिधि पर पैसा मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया.
विधायक ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप
यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसकी जानकारी विधायक बेदी राम के पास पहुंची, जिसके बाद विधायक ने भी पलटवार किया और अपने प्रतिनिधि द्वारा सड़क जांच का वीडियो वायरल कर दिया. उन्होंने दावा किया कि वो शासन की मंशा के अनुसार सड़क निर्माण की बात विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार से कह रहे हैं लेकिन ठेकेदार पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार सड़क का निर्माण करा रहे हैं जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई उनपर या उनके प्रतिनिधि पर एक भी पैसा मांगने का आरोप साबित कर दे तो वो विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे.
इस बीच विधायक और ठेकेदार से नोकझोंक का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच की और सड़क की मोटाई 2 सेंटीमीटर से अधिक पाने का दावा किया. उन्होंने ये भी कहा कि काम मानक के अनुरूप मिला है. वहीं जब उनसे वीडियो पर सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी कि सड़क निर्माण के बाद किसी वाहन के टायर से वहां के गिट्टी उखड़ गई इधर-उधर चटक गई थी जिसके कारण ऐसा हुआ, क्योंकि हम लोग ट्रैफिक को रोक नहीं सकते.
ये भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, 112 डायल के व्हाट्सएप पर आया मैसेज, केस दर्ज