UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जखनिया विधायक बेदी राम ने पीडब्ल्यूडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच सांठगांठ है. विधायक ने कहा कि शादियाबाद से गुरैनी होते हुए जखनिया को जानेवाली 8 किलोमीटर लंबी सड़क के नाम पर दोबारा भुगतान करा लिया गया. पहले गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत काम कराकर करीब ₹1500000 का भुगतान और दूसरी बार नवीनीकरण के नाम पर बिना काम कराए बजट का भुगतान मार्च महीने में ले लिया गया.
पीडब्ल्यूडी पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें कि सड़क का वीडियो वायरल करने के लिए अज्ञात लोगों ने बीती रात डीजल गिरा दिया. विभागीय अधिकारियों ने आज सुबह जानकारी होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. जखनिया विधायक ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का लगाते हुए कहा है कि पिछली सरकार के नो वर्क, फुल पेमेंट को अधिकारी अमल में ला रहे हैं. जखनिया विधानसभा की सड़कें काफी जीर्ण शीर्ण हालात में थीं. सड़कों को बनवाने के लिए भारी भरकम बजट जारी किया गया.
विधायक-अभियंता का वीडियो वायरल
पिछले दिनों घटिया सड़क निर्माण की पोल विधायक ने की थी. अज्ञात लोगों ने दो दिन पहले बनाई गई सड़क पर डीजल डाल दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता को परखा. पाया कि डीजल की महक आ रही है. अवर अभियंता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी. विधायक बेदी राम और अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अवर अभियंता से सड़क का एमबी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि एमबी मांगने का अधिकार सिर्फ जिला अधिकारी को या फिर जांच टीम को है.