अफजाल अंसारी आए, अखिलेश यादव के बगल बैठे लेकिन नहीं दिलाई गई शपथ, अब क्या करेंगे सपा सांसद?
Ghazipur Lok Sabha Seat से सपा सांसद अफजाल अंसारी को लोकसभा में मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई. गाजीपुर से वह बीजेपी के पारसनाथ राय को हराकर संसद पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर से लोकसभा सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को संसद में मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई. न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शपथ नहीं दिलाई गई. समाजवादी पार्टी के सांसद ने फैसला किया है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.
दिन में अफजाल उस वक्त संसद में आए जब उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान साथी सांसदों से उनकी मुलाकात हुई और वह अखिलेश यादव के बगल भी बैठे. कुछ देर के लिए अखिलेश और अफजला में चर्चा हुई. जब यूपी के आखिरी सांसद रॉबर्ट्सगंज के छोटेलाल को शपथ दिलाई गई उसके थोड़ी देर पहले वह सदन से चले गए.
फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने शपथ में लगाया सबसे ज्यादा समय, बोले- ऐसे ही तो आएगा समाजवाद
क्या है शपथ न दिलाने की वजह?
जानकारी के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने आज एक आदेश पारित किया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अफजाल अंसारी की अपील के सन्दर्भ में जो दिo14 दिसम्बर 2023 को आदेश पारित करके गाज़ीपुर स्पेशल न्यायालय द्वारा ट्रायल 980/2012 में अपीलर्थी अफजाल अंसारी को दी गई दोषसिद्धि के आदेश को निलंबित कर दिया था तब उसी आदेश में उन्हे सदन की कारवाई में भी भाग लेने से रोका गया था. ऐसी स्थिति में आज सदन में आयोजित निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा है इसलिए अफजाल अंसारी को इस में शपथ नहीं दिलाई जा रही है.
एबीपी न्यूज़ ने ही मंगलवार सुबह यह खबर प्रकाशित की थी कि अफजाल के शपथ लेने पर संशय है. इतना ही नहीं वह न तो किसी कार्यवाही में हिस्सा ले पाएंगे और न ही विकास निधि खर्च कर पाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 14 दिसंबर को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन कई शर्तें भी रखीं थीं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की अपील पर फैसला नहीं आ जाता तब तक वह ना तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और ना ही सदन में किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं.