Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के लोगों को दिया तीन सड़कों का तोहफा, केंद्र पर लगाया सांसद निधि में कटौती का आरोप
सांसद अफजाल अंसारी ने उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निधि को कम कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल के समय की सांसदों को निधि नहीं मिली है.
Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर जनपदवासियों को ढाई सौ किलोमीटर सड़कों का तोहफा दिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही तीन सड़कों का गाजीपुर सांसद ने आज उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में गाजीपुर के जमानिया विधानसभा से विधायक ओम प्रकाश सिंह बतौर अध्यक्ष शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निधि को कम कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल के समय की सांसदों को निधि नहीं मिली है.
सांसद निधि के अभाव की वजह से जनहित का काम प्रभावित
सांसद निधि के अभाव की वजह से जनहित का काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. गांव को शहरों और हाईवे से जोड़ने के लिए योजना बनाई गई है. हमने सरकार के नियम का पालन करते हुए लोकसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने का वादा किया था और आज वादा सबके सामने जमीन पर दिख रहा है. उन्होंने बन रही सड़कों का लिस्ट मीडिया को जारी किया. लिस्ट में सड़कों की लागत, लंबाई और कांट्रैक्टर का पूरा डिटेल था. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सड़कों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग आमजन भी करें क्योंकि निर्माण गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं करना चाहते.
UPPSC Result 2022: यूपी लोक सेवा आयोग 2021 की मुख्य परीक्षा के नतीजा जारी, 1285 अभ्यर्थी हुए पास
सांसद अफजाल अंसारी ने बताया 10 सड़कों का निर्माण पूरा
मीडिया से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब ढाई सौ किलोमीटर की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. करीब 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अन्य सड़कों का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है. ढाई सौ किलोमीटर की सड़कों की कुल लागत करीब 190 करोड़ है. जमानिया देवाईथा माइनर मार्ग से रोहण मार्ग की दूरी 5.5 किलोमीटर पर लागत 3.58 करोड़, दिलदारनगर देवैथा से तियरी मार्ग की दूरी 5.5 किलोमीटर पर लागत तीन करोड़ 44 लाख और भदौरा देवल से गोडसरा मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर पर लागत तीन करोड़ 29 लाख है.