Afzal Ansari on Mukhtar Ansari Death: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच अब मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने एक बड़ा दावा किया है. अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे पास सबूत हैं, सरकार ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए मीडिया का सहारा लिया है.


अफजाल अंसारी ने कहा कि यदि फिट थे तो ICU में क्यों, ICU के बाद ऑब्जरबेशन में क्यों नहीं रखा गया. सीधे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कुर्बानियां दी हैं, हमारे मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जा सकता. शासन, सरकार, प्रशासन में जो भी लोग शामिल हैं हम लड़ाई लड़ेंगे. इसके साथ ही अफजाल अंसारी ने कहा कि इस हत्या में हाई लेवल प्लानिंग है, मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारा गया है, हार्ट अटैक की वजह से मौत नहीं हुई है. अफजाल अंसारी ने कहा कि न्यायिक हिरासत में मुख्तार की मौत हुई है.


अफजाल अंसारी ने कहा मुख्तार अंसारी ने खुद न्यायालय में आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया जा रहा है. कोर्ट ने इसका संज्ञान भी लिया और रिपोर्ट भी मांगी. हमने जेल के अधीक्षक से इलाज के लिए कहा था, उन्होंने हमें इलाज का आश्वासन दिया था. 20 तारीख को रात में मेरी बात हुई थी, 26 तारीख को सुबह हमें सूचना मिली कि मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह साधारण बात नहीं है क्योंकि उन्होंने जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी. हम जब उनसे मिलने पहुंचे तब उन्होंने कहा कि उन्हें 19 तारीख को जहर दिया गया है. हमने डॉक्टरों से इलाज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराया गया है. 2 घंटे बाद मुख्तार को फिट बताकर व्हीलचेयर पर बैठाकर जेल पहुंचा दिया गया. जब मृत्यु हुई तो उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट हुआ है. सब मिलीभगत है, अगर हार्ट अटैक भी हुआ है तो उसकी वजह है कि उसे जहर दिया गया था.


बता दें कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) देर रात जेल की बैरक में तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. जहां नौ डाक्टरों की टीम ने तत्काल उसे चिकित्सीय उपचार दिया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.


वहीं पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा से गाजीपुर पहुंचा. जहां मुख्तार अंसारी के पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के निकट कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मुख्तार के जनाजे में उसके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे. 


UP News: मेरठ की रैली में सीएम योगी ने दंगा पॉलिसी और कर्फ्यू का किया जिक्र, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना