Mukhtar Ansari Case: यूपी की माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर गैंगस्टर (Gangster) के मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट के जज अरविंद कुमार मिश्र की अदालत में मंगलवार को मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले फैसला सुनाएंगे. इस केस में अबतक बहस पूरी हो चुकी है. पिछली बार की तारीख में मुख्तार के अधिवक्ता की तरफ से बहस पूरी कर ली गई थी, जिसके कोर्ट ने निर्णय के लिए केस फाइल सुरक्षित कर ली थी. इस दौरान मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश किया जाएगा. 


मुख्तार अंसारी इन दिनों यूपी की बांदा जेल में बंद है. आज उसके खिलाफ गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल साल 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिल देव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन पर हमले की कोशिश के मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत करंडा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. 


मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामला


कपिल देव सिंह की हत्या के वक्त मुख्तार अंसारी जेल में ही बंद था, पुलिस ने जांच के आधार पर मुख्तार अंसारी को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया था लेकिन लोअर कोर्ट में ट्रायल के दौरान साल 2011 में उसे कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में दोषमुक्त कर दिया गया. वहीं 17 मई को मीर हसन पर हमले के मामले में भी मुख्तार अंसारी को दोष मुक्त चुका है. मूल मामलों में बरी होने के बाद इन्हीं दोनों मामलों को आधार मानकर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था, इस गैंग चार्ट में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन पर हमले का मामला शामिल है.


मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर के इसी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने बहस पूरी कर ली थी, जिसके बाद आज 22 अगस्त को इस केस में फैसला आ सकता है. 


Watch: 'हिंदू पंचांग के हिसाब से यूपी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी', डीजीपी ने चार्ट दिखाकर समझाया पूरा गणित