Mukhtar Ansari News: अहम रहने वाला है मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन, इस मामले में आ सकता है फैसला
Mukhtar Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज एमपी एमएलए कोर्ट पर निगाहें टिकी रहेंगी. अदालत गैंगस्टर मामले में फैसला सुना सकती है.
UP News: डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज का दिन माफिया मुख्तार के लिए अहम रहनेवाला है. 14 साल पुराने मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुना सकती है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदा जेल से माफिया मुख्तार अंसारी की अदालत में पेशी होगी. मुख्तार अंसारी के खिलाफ 2009 में गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था. गाजीपुर के करंडा थाने में दर्ज मुकदमे की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट पूरी कर चुकी है.
माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किल
आज एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत मुकदमे में फैसला सुना सकती है. करंडा के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के मीर हसन की हत्या के प्रयास मामले को आधार बनाकर मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. बता दें कि बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को अतिरिक्त मदद पहुंचाने वाले सुल्तानपुर के जेलर वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. वीरेंद्र कुमार पर बांदा जेल में तैनाती के दौरान मुख्तार अंसारी को मदद पहुंचाने का आरोप है.
गैंगस्टर मामले में अदालत सुनाएगी फैसला
शासन ने शिकायत मिलने पर जेलर के खिलाफ जांच बिठा दी थी. विभागीय जांच में वीरेंद्र कुमार पर लगे आरोप सही पाए गए. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इन दिनों साल 2021 से बांदा जेल में बंद हैं. पिछले महीने वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. मुख्तार अंसारी शुक्रवार को 22 साल पहले ठेकेदार मनोज राय हत्याकांड में वीडियो कॉफ्रेसिंग से पेश हुए थे. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एमपी-एमएलए शरद कुमार चौधरी की अदालत मनोज राय हत्याकांड की सुनवाई कर रही है.