Abbas Ansari Case: उत्तर प्रदेश (UP) के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहां उन पर कई मामले कोर्ट में लंबित हैं. वहीं आज गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में एक मामले को लेकर फैसला आ सकता है. जो अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. यह मामला गजल होटल लैंड डील से संबंधित है. जिसमें फैसले को लेकर गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज की तारीख तय की है.


दरअसल उत्तर प्रदेश की मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी वर्तमान में यूपी की कासगंज जेल में बंद हैं. उन पर गाजीपुर, लखनऊ और मऊ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से एक मामले में आज फैसला आने वाला है. वहीं इस मामले में दोषी पाए जाने पर अगर कोर्ट अब्बास अंसारी को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाती है तो उनकी विधायकी पर खतरा मंडरा सकता है.


होटल लैंड डील केस में फैसला आज


जानकारी के अनुसार माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर जिस वक्त गाजीपुर का गजल होटल खरीदा गया था. उस समय वह नाबालिग थे ऐसे में उनकी मां को कस्टोडियन के रूप में दोनों बेटों के साथ आरोपी बनाया गया था. फिलहाल इस मामले में अब्बास भले ही जेल में बंद हैं, वहीं उनका भाई उमर और मां अफ्शा अंसारी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं अब्बास के नाबालिग होने के कारण यह मामला गाजीपुर की जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई गाजीपुर के  MP-MLA कोर्ट में हुई. जिसे लेकर आज अहम फैसला आने वाला है.


हाल ही में चित्रकूट जेल से रिहा हुई पत्नी


बता दें कि जहां एक ओर अब्बास अंसारी यूपी की कासगंज की जेल में बंद हैं, वहीं उनके पिता मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है. फिलहाल अब्बास अंसारी के लिए राहत की बात यह है कि हाल ही में उनकी पत्नी निकहत बानो को चित्रकूट की रगौली जेल से रिहा किया गया है. जो की बीते 6 महीने से जेल में गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अपने विधायक पति से मुलाकात करने के आरोप में बंद थी.


यह भी पढ़ेंः
मिड डे मील योजना के मेन्यू में शामिल हुआ ये व्यंजन, हफ्ते में एक दिन स्टूडेंट्स को मिलेगी खास खिचड़ी