UP Assembly Election 2022: केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गाजीपुर के मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में आयोजित जनजाति जन प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)के नेतृत्व में कमल खिलाने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह मुहम्मदाबाद विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अलका राय के समर्थन में जनजाति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मोहम्मदाबाद विधानसभा (Muhammadabad Assembly) के कोने-कोने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. 


आदिवासियों-जनजातियों के लिए बीजेपी ने काम किया- मंत्री
इन लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आदिवासी जातियों-जनजातियों, वंचित-शोषित गोड़ और खरवार जाति के विकास के लिए जितना काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया है. मैं स्वयं आदिवासी समुदाय से आता हूं. बीजेपी ने मुझे केंद्रीय मंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है उसके लिए हमारा समाज सदैव ऋणी रहेगा. मैं अपने समाज के लोगों से अपील करता हूं कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अलका राय को रानी दुर्गावती और लक्ष्मीबाई मानकर जीत दिलाकर विधानसभा भेजें.


मैंने 17 मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी- मंत्री
मंत्री ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में मुझे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री का जिम्मा प्रदान किया था. उसी कार्यकाल में मैंने गाजीपुर सहित पूरे यूपी में 17 मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की थी. इन मेडिकल कॉलेजों में हमनें डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ा दी है. पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की कहीं कोई कमी नहीं होगी. यह निर्णय हमने कोरोना का हाल को देखते हुए लिया था क्योंकि डॉक्टरों की भारी कमी के चलते लोगों का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मेरे परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है


Punjab Election 2022: CM चरणजीत सिंह चन्नी के 'भईया' वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का पलटवार, कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप