(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर आने से लग रहा है डर? कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार
UP News: मुख्तार अंसारी जिसकी बादशाहत पूरे पूर्वांचल में थी, वह डॉन आज डर के साये में जी रहा है. वह डॉन विशेष सुरक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगा रहा है. आखिर मुख्तार को किसका डर सता रहा है.
Mukhtar Ansari News : गाजीपुर कोर्ट में मंगलवार को उसरी चट्टी कांड के गवाह मुख्तार अंसारी को सशरीर पेश होना है. लेकिन,मुख्तार ने यहां पर खुद की जान पर खतरा बताकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है. लेकिन, अब सवाल यह है कि आखिर अपने ही घर गाजीपुर में आने से डॉन डर क्यूं रहा है? मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), जिसकी बादशाहत गाजीपुर से निकलकर पूरे पूर्वांचल में थी, वह डॉन आज डर के साये में जी रहा है. वह डॉन विशेष सुरक्षा के लिए कोर्ट से गुहार लगा रहा है.
आखिर मुख्तार को किसका डर सता रहा है. ऐसा क्या है जो वह अपने ही घर में आकर गवाही देने से रास्ते की सुरक्षा को लेकर क्यों चिंतित है? क्या डॉन के विरोधी सक्रिय हो गए हैं? इस पर जब हमने डॉन मुख्तार अंसारी के विरोधी अजय राय से बात की. उन्होंने कहा कि इसे सरकार देखे. मैंने माफिया डॉन का विरोध करने की ठानी थी. अब मैंने कोर्ट से सजा करा दी है.
गाजीपुर कोर्ट में होनी है डॉन मुख्तार अंसारी की गवाही
आपको बता दें कि अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के आरोपियों में भी मुख्तार अंसारी का नाम है. अजय राय (Ajay Rai) ने इस पर गवाही भी दी है. वहीं दूसरी ओर मुख्तार का दुश्मन नम्बर वन बृजेश सिंह (Brijesh Singh) जिस उसरी चट्टी कांड में आरोपी है, डॉन मुख्तार अंसारी को उसके खिलाफ गवाही देनी है. बांदा जेल से गाजीपुर तक आने में डॉन को जान का खतरा लग रहा है. इसलिए कोर्ट, सरकार और प्रशासन से सुरक्षा मांगी गई है. अब देखना यह होगा कि कल डॉन मुख्तार अंसारी गाजीपुर कोर्ट में सशरीर उपस्थित होकर गवाही देते हैं या नहीं.
एक ओर जहां मुख्तार अंसारी जेल में है तो उसके विरोधी बाहर. सरकार उसके गुनाहों पर एक्शन में है. इस कारण डर होना भी लाजिमी है. अब देखना ये होगा कि कैसी प्राशासनिक व्यवस्था के बीच मुख्तार अंसारी को गवाही के लिए गाजीपुर कोर्ट परिसर में लाया जाता है.
UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलीं नेहा सिंह राठौर, बताया क्या हुई बात?