UP News: मऊ (Mau) के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को गाजीपुर (Ghazipur) के एमपी-एमएलए कोर्ट (MA-MLA Court) में 1996 के गैंगस्टर एक्ट (Ganagster) के एक मुकदमे में कांग्रेसी (Congress) नेता अजय राय (Ajay Rai) पेश हुए हैं. वे गाजीपुर न्यायालय में पेश हुए है. जहां पर बांदा जेल से वर्चुअल मुख्तार अंसारी की पेशी गाजीपुर के जिला कोर्ट से अजय राय की आमने-सामने पेशी हुई. इस मामले में उन्होंने अपनी गवाही दर्ज कराई.


कब का है मामला?
दरअसल, पूरा मामला 1996 में गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज किया गया था. जिसमें करीब 30 साल पहले वाराणसी में अवधेश राय की हत्या हुई थी. जो अजय राय के बड़े भाई थे और उस हत्या के मुकदमे में अजय राय वादी हैं. जिसके चलते गैंगस्टर के मामले में उस हत्या को भी शामिल किया गया था, जिसको लेकर आज पेशी हुई है. जिसकी अगली तारीख 25 मई निर्धारित की गई है. वहीं इस मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में मंगलवार को उनकी पेशी थी. जिसमें उन्होंने वर्चुअल रूप से अपना गवाही दर्ज कराई है.


Gyanvapi Masjid Survey: तीन दिनों तक चले सर्वे का काम खत्म, जानें- किस पक्ष का क्या है दावा


विधायक निधि घोटाले में भी पेश होगी रिपोर्ट
वहीं बीते दिनों विधायक निधि घोटाले में बाहुबली मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी. इम मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम मऊ को स्कूल के फोटोग्राफ सहित सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. जिसमें कोर्ट ने डीएम से कहा था कि मौके पर जाकर स्कूल का सर्वे कर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट पेश करें. कोर्ट ने डीएम मऊ को सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट 19 मई तक पेश करने का आदेश दिया था. इस मामले में 20 मई को अगली सुनवाई होगी.


ये भी पढ़ें-


आजमगढ़ उपचुनाव पर सपा नेता अबू आजमी बोले- मेरी कोई हैसियत नहीं, 'मालिक' अखिलेश यादव...