UP Crime News: गाजीपुर (Ghazipur) में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर की गिरफ्तारी पर बवाल हो गया. अमित राय (Amit Roy) के समर्थकों ने विरोध में थाने पर धावा बोल दिया. शूटर की गिरफ्तारी के बाद करीब 200 समर्थक थाने पहुंच गए. समर्थक अमित राय को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे. उन्होंने थाने का घेराव करने के साथ पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को चोट आई है. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.


मुख्तार अंसारी के शूटर की गिरफ्तारी पर बवाल


लाठीचार्ज के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. हंगामा कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल थीं. थाने में हंगामे की खबर पर पुलिस महकमे के बीच हड़कंप मच गया. आनन फानन क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, थाना भांवरकोल, बरेसर, मुहम्मदाबाद की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया. ग्रामीणों का कहना था कि अमित राय मनरेगा का काम करवा रहा था. पुलिस ने जबरदस्ती अमित राय को पकड़ लिया. अमित राय के पकगड़े जाने से लोगों का गुस्सा भड़क गया. विरोध में करीब 200 लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. उग्र भीड़ अमित राय को छोड़ने की मांग कर रही थी.


पुलिस और ग्रामीणों के बीच रणक्षेत्र बना थाना


पुलिस ने गुस्साई भीड़ से शांत होने की अपील की. अमित राय को छोड़ने की जिद पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच थाना रणक्षेत्र का मैदान बन गया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरतापूर्वक मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोप का खंडन किया है. उसने महिलाओं के साथ मारपीट को नकारा है. अमित राय के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मुकदमे दर्ज हैं. पत्थरबाजी मामले में 7 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच लोगों को जेल भेज दिया है.


Prayagraj News: मुस्लिम लड़के के साथ रहने वाली हिंदू लड़की की याचिका खारिज, HC ने कहा- 'इस्लाम में लिव-इन रिलेशन...'