Ghazipur: गाजीपुर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?
Ghazipur News: गाजीपुर के नगर पालिका के इतिहास में पहली बार बोर्ड की बैठक में सदर विधानसभा के समाजवादी पार्टी से विधायक जय किशन साहू भी पहुंचे और बोर्ड की कार्यवाही में शामिल रहे.
![Ghazipur: गाजीपुर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला? Ghazipur Municipal Council Uttar Pradesh SP MLA Jai Kishan Sahu arrived at board meeting ANN Ghazipur: गाजीपुर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में जमकर हुआ हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/b133dd596f262c2dda107ed6c796daf8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गाजीपुर जिले की नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक का बुधवार को आयोजन किया गया था. गाजीपुर के नगर पालिका के इतिहास में पहली बार बोर्ड की बैठक में सदर विधानसभा के समाजवादी पार्टी से विधायक जय किशन साहू (SP MLA Jai Kishan Sahu) भी पहुंचे और बोर्ड की कार्यवाही में शामिल रहे. विधानसभा चुनाव से पहले स्वकर में 50 प्रतिशत के कटौती की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है जिसे लेकर बैठक के दौरान काफी हंगामा हुआ.
सभासद ने क्या आरोप लगाया
वहीं दूसरी तरफ एक सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि 2017 में जब गाजीपुर से मनोज सिन्हा सांसद हुआ करते थे तब उन्होंने एक नाली के निर्माण के लिए करीब 16 लाख रुपए का बजट दिया लेकिन 2019-20 में ठेकेदार द्वारा कहा गया कि सिर्फ नाली की मरम्मत करनी है और उस ठेकेदार ने 3-4 लाख रुपये में नाली की मरम्मत कराकर बाकी पैसे का बंदरबांट कर लिया.
विधायक ने क्या कहा
इस बैठक को लेकर सदर विधायक जय किशन साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पालिका में बहुत गड़बड़ी है. सड़कें और नालियां खराब हैं, स्वच्छता के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है. जिन लोगों ने मुझे जिताया आज मैं उनकी समस्याओं को लेकर बैठा था. उन्होंने बताया कि आज की बैठक में साफ सफाई और स्वकर मुख्य मुद्दा रहा.
विकास के मुद्दे पर कहीं भी बैठेंगे-विधायक
विधायक ने कहा, स्वकर में पहले जो घोषणा की गई थी उसपर शासन स्तर से निर्णय लेना है. आचार संहिता लगते ही सारा कार्यक्रम रुक गया था. ऐसे में अब आगे की कार्रवाई के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी अग्रिम आदेश लाएंगे. वहीं बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बैठने पर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जय किशन साहू कहीं भी एकसाथ बैठने को तैयार हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)