Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें सरकार की तरफ से गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिसके तहत उनके खाते में 35000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. इसी योजना के चलते पिछले 10 जून को गाजीपुर में 418 बेटियों की शादी कराई गई थी. लेकिन विभागीय लापरवाही और शासन की उदासीनता के कारण अभी 54 विवाहित जोड़ों के खाते में आर्थिक मदद की 35000 की धनराशि उनके खाते में नहीं भेजी गई है. जिसको लेकर वह लगातार विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.
पैसे ट्रांसफर न होने पर परिजन लगा रहे विभाग के चक्कर
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 10 जून को शहर के आरटीआई मैदान में सामूहिक विवाह जनप्रतिनिधियों से उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराई. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ब्लॉक स्तर पर आवेदन लिए गए थे. अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए और 35000 नवविवाहित बेटियों के खाते में ट्रांसफर किए. लेकिन गाजीपुर के 418 बेटियों की शादी होने के बाद 54 बेटियों के खाते में अभी तक विभाग ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए. जिसको लेकर परिजन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.
अगर इन लोगों की बातों को माना जाए तो पंजीयन के दौरान अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिला था कि शादी के बाद तत्काल खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. लेकिन अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
अधिकारी ने दिया ये आश्वासन
जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि शासन की तरफ से 2 शिफ्ट 10 जून और 17 जून को शादी कराने की डेट निर्धारित किया गया था. लेकिन 10 जून को 250 बेटियों की शादी का लक्ष्य था लेकिन जिलाधिकारी के प्रयास से कुल 418 बेटियों की शादी सामूहिक विवाह योजना में कराई गई. जिसको लेकर शादी में सभी लोगों को शासन की तरफ से निर्धारित सामान और अन्य खर्च किए गए. उसी शादी में जिला अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सभी के खातों में 35000 ट्रांसफर किए गए. लेकिन जिन 54 लोगों के खाते में अब तक पैसा नहीं पहुंच पाया है. उनके खातों में जल्द ही पैसा भेज दिया जाएगा. क्योंकि बजट की कमी होने के चलते उनके खातों में पैसा नहीं भेजा गया है. उसके लिए शासन से बजट का डिमांड किया गया है डिमांड आते ही उनके खातों में पैसा चला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-