Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के आयुष विभाग के द्वारा गाजीपुर (Ghazipur) में आयुर्वेदिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही साथ उत्पाद का बाजार मिल सके, इसको लेकर बायर सेलर मीट का आयोजन गाजीपुर के एक निजी होटल में किया गया. इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने किसानों को विभाग के द्वारा मिलने वाले लाभ और खेती सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक खेती करने वाले किसानों के लिए खरीदार की कोई कमी नहीं होगी, क्योंकि बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां इन के उत्पाद को खरीदने के लिए आगे आ रही हैं.
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
इस दौरान उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव और मैनपुरी सीट को लेकर समाजवादी पार्टी की राजनीति पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से लेकर देश में जो लोग खानदान की राजनीति करते चले आए हैं और राजनीति को अपनी विरासत समझते थे, अब वह तिलिस्म टूटने लगा है. अब परिवारवाद टूट रहा है और विरासत टूट रही है. इस दौरान आयुष विभाग में हुए घोटालों को लेकर उन्होंने बताया कि पूरी मामले और जांच आपके सामने है. एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा लिख दिया गया है. अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जो भी अपराधी मिल रहा है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर उन्हें जेल में पहुंचाया जा रहा है.
माफियाओं पर तंज कसा
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री को लगातार खांसी आया करती थी. इसी आयुर्वेद के सहारे केरल में उनका इलाज हुआ और अब उनकी खांसी खत्म हो चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर आ रहे हैं क्योंकि तीसरी इन्वेस्टर्स मीट में सवा लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में हुआ है. उन्होंने माफियाओं पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले अपहरण की इंडस्ट्री थी और रंगदारी और वसूली होती थी लेकिन अब वातावरण बदल चुका है.
यह भी पढे़ं:-