Ghazipur News: गाजीपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के करीब 20 से 25 विभाग विकास भवन में संचालित किए जाते हैं. इन कार्यालयों के सैकड़ों कर्मचारी और इन कार्यालयों में आने वाले आम जनमानस के लिए विकास भवन के अंदर करीब 30 शौचालय का निर्माण किया गया है. लेकिन इन शौचालयों की स्थिति यह है कि इसमें सफाई नहीं रहती या अधिकतर टूटे-फूटे रहते हैं.
क्या है पूरा मामला?
इसके चलते यहां के कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर विकास भवन के बाहर जाना पड़ता है, इतना ही नहीं सबसे बड़ी समस्या महिला कर्मचारियों को होती है, लेकिन विकास भवन प्रशासन स्वच्छता के नाम पर दावे तो बड़े-बड़े करते हैं लेकिन चिराग तले अंधेरा किए हुए हैं. इस बारे में कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह समस्या बीते कई सालों से है, इसको लेकर वह लोग कई बार सत्याग्रह भी कर चुके हैं.
महिला कर्मचारियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
कर्मचारी नेता ने आगे कहा कि विकास अधिकारी के द्वारा आश्वासन भी मिला लेकिन कार्य आज तक नहीं हुआ जिससे महिला कर्मचारियों सहित आमजन और अन्य कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं इस बारे में जिला विकास अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि विकास भवन में 30 शौचालयों की सफाई के लिए केवल 1 सफाई कर्मचारी है. जिसके चलते पूरी सफाई नहीं हो पाती है और प्रतिदिन इन लोगों को और हमारे कर्मचारियों को समस्याएं होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:-
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया है ये आरोप